Raveena Visits Dwarka, Kangana-Madhavan New Movie, Rashmika About Marriage | Top 10 News

फिर से एक साथ दिखेंगे कंगना रनौत और माधवन कंगना रनौत ने अपनी नई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें एक बार फिर अपने तनु वेट्स मनु को स्टार आर माधवन के साथ कंगना नजर आएंगी कंगना ने फिल्म सेट से शूटिंग के पहले दिन को लेकर फोटो शेयर की जिससे फैंस को लगा कि यह तनू वेट्स मन 3 है हालांकि वो गलत थे क्योंकि यह तनु वेट्स मन 3 नहीं बल्कि एक पैन इंडिया साइको थ्रिलर फिल्म है इसकी घोषणा कंगना ने 2023 में की थी instagram2 ने आर माधवन के साथ वाली फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है किरण राव की लापता लेडीज ने रचा इतिहास जापान अकेडमी फिल्म प्राइज के लिए हुई नॉमिनेट आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव की डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज ने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल छू लिया था बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया था अब इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान अकेडमी फिल्म प्राइज में इसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल किया गया है लापता लेडीज जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है यह फिल्म जापान अकेडमी फिल्म प्राइस 2024 में रिलीज हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में चुनी गई है अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं जब बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड विनर अनाउंस किया [संगीत] जाएगा विजय देवरकोंडा संघ रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगाई मोहर रिलेशनशिप पर कही यह बड़ी बात दरअसल रश्मिका मंदाना अपने फिल्मों से ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा में रहती हैं कि वह साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं दोनों कई बार साथ में लंच डेट और वेकेशन पर भी
स्पॉट किए गए हैं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जो अपने आसपास के लोगों का सम्मान करें चाहे वोह कोई भी हो वहीं कुछ वक्त पहले कर्ली टेल्स को भी दिए इंटरव्यू में विजय ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी उन्होंने कहा था कि मैं 35 साल का हो गया हूं तो आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा मैं अपनी लव लाइफ सही वक्त आने पर शेयर [संगीत] करूंगा साल 2021 में रिलीज पुष्पा द राइज की सीक्वल फिल्म पुष्पा टू द रूल ने यकीनन बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा के दीवानों पर गजब का जादू किया है करीब दो महीनों से यह
स्पॉट किए गए हैं एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे कोई ऐसा शख्स चाहिए जो अपने आसपास के लोगों का सम्मान करें चाहे वोह कोई भी हो वहीं कुछ वक्त पहले कर्ली टेल्स को भी दिए इंटरव्यू में विजय ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की थी उन्होंने कहा था कि मैं 35 साल का हो गया हूं तो आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा मैं अपनी लव लाइफ सही वक्त आने पर शेयर [संगीत] करूंगा साल 2021 में रिलीज पुष्पा द राइज की सीक्वल फिल्म पुष्पा टू द रूल ने यकीनन बॉक्स ऑफिस पर सिनेमा के दीवानों पर गजब का जादू किया है करीब दो महीनों से यह
फिल्म सिनेमा घरों में धमाकेदार कमाई कर रही है ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि डिजिटल दुनिया में यह फिल्म कैसा धमाका करेगी कई न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म netfx3 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होगी फिल्म का टोटल रन टाइम 3 घंटे 44 मिनट रहेगा जिसमें 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज शामिल है यह फिल्म तमिल तेलुगु हिंदी कन्नड़ और मलयालम में एक साथ स्ट्रीम होगी कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस हीना खान को फिल्म निर्माता निर्देशक फरा खान खान ने अपने घर निमंत्रण दिया जहां हीना ने फरा के साथ खूब गपशप की और लजीज नदरू
और यखनी पुलाव का मजा उठाया सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने इस मुलाकात की झलक दिखाई जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही [संगीत] है काफी क्लासिक लुक में नजर आई मलायका रोड़ा मलायका रोड़ा का एयरपोर्ट पर दिखा ऑल डेनिम लुक 51 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस को देती है मलायका टक्कर मलायका अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है वह हर बार एयरपोर्ट पर कुछ हटकर लुक में स्पॉट होती हैं इस बार भी मलायका का लुक क्लासी था मलायका रोड़ा एयरपोर्ट पर ऑल डेनिम लुक में नजर आई उन्होंने डेनिम जम सूट पहना था जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रही थी मलायका का यह लुक खूब वायरल हो रहा है उन्होंने पपरा के लिए भी पोस्ट दिए उनकी इन फोटोस पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे [संगीत] हैं रवीना टंडन पहुंची द्वारका बेटी राशा भी दिखी साथ एक्ट्रेस रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ द्वारका पहुंची यहां उन्होंने रुक्मिणी मंदिर में दर्शन किए इससे पहले एक्ट्रेस नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंची और ठाकुर जी के दर्शन किए द्वारकाधीश मंदिर में मुख्य पुजारी ने एक्ट्रेस का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया आथियागमाम उने फिल्मों से भी लंबे समय से ब्रेक लिया
हुआ है आथियागमाम पकड़ा हुआ है जिससे पता चलता है कितना केयर करते हैं राहुल फैमिली मैन सीजन थ के अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं इस बार सीरीज में और भी रोमांच होगा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में एक और धाकड़ एक्टर की एंट्री हो रही है फिल्म फेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार पाताल लोग जैसी पॉपुलर सीरीज से पहचान बनाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत अब फैमिली मैन के तीसरे सीजन में दिखाई देंगे उनके किरदार का सामना मनोज बाजपाई के श्रीकांत से होगा जो सीरीज का मेन फेस है दोनों दिग्गज एक्टर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे जो कि अपने आप में रोमांचक मोड़ होगा हालांकि इस सीजन की पूरी कहानी और उसके दूसरे पहलुओं को लेकर ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई [संगीत] है एक्टर धनुष को मिली बड़ी जीत कोर्ट ने खारिज की ने प्रोड्यूस किया था और नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में बिना उनकी अनुमति के इसे इस्तेमाल किया गया था [संगीत]





You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours